Friday, 4 November 2016

email padh kar kamao

[10/29, 9:32 PM] ‪+91 88539 85317‬: 'बुरा ना मानो होली है' कह कर...
मेरे पड़ोसी ने मुझ पर रंग फेंका था...c

कल मैंने भी...
'बुरा ना मानो दिवाली है' कह कर...
उस पर बम फेंक दिया...!!

सारा मोहल्ला रात भर से मुझे ढूंढ़ रहा है...!!,. "Happy Diwali" advance me

☺😆😀😁😂😅😃😆😉😅😇😉😊😡😊😯😊😯😊
[10/29, 9:33 PM] ‪+91 88539 85317‬: आज का सत्य

नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!...
___________________________________


 "भूखे को रोटी और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है.."
___________________________________


शाश्त्रों में लिखना रह गया था...सोचा बता दूँ...!"!


 पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे..

और आजकल डेटा के लिये !
___________________________________


आज की सबसे बड़ी दुविधा.....

मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार....
___________________________________


" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
___________________________________


कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
___________________________________


 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो  "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।😳😳😳
____________________________________


कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।😉😜😜😜
___________________________________



गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
__________________________________



सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜
यह गेम देखिये. आपके दिमाग की बत्ती जला देगा।

इस मैसेज को अपने किसी भी व्हाट्स एप्प ग्रुप में भेजिए और देखिये लाल रंग वाला दिल कैसे एक स्थान आगे बढ़ जाता है।
®®®®®®®❤®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®
[11/4, 11:08 AM] smishrasm555: आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो *'प्रेमिका'* है।

आँखे खोल के जो प्रेम करे वो *'दोस्त'* है।

आँखे दिखाके जो प्रेम करे वो *'पत्नी'* है।

अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो *"माँ"* है।

परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी जो प्रेम करे वो *"पिता"* है।

*दिल से पढ़िये और ग़ौर करें*।

💓💞💕💓💗💓💕💖

*(मम्मी और पापा ) का पैग़ाम* 📨।

1. जिस दिन तुम हमें  बूढ़ा 👴👵 देखो तब सब्र करना और हमें समझने की कोशिश करना💓।

 2. जब हम कोई बात भूल जाएं तो हम पर गु़स्सा😡 मत करना औरअपना बचपन 👼👶 याद करना🔱।

3. जब हम बूढ़े 👵👴 होकर चल 🏃ना पायें तो हमारा सहारा  👫 बनना और अपना पहला क़दम👣याद करना।

4. जब हम बीमार🌾 हो जाएं, तो वो दिन याद करके हम पर अपने पैसे💰खर्च करना, जब हम तुम्हारी ख्वाहिशों 👔🎅🎁💝🎂को पूरी करने के लिये अपनी ख्वाहिशें क़ुरबान 💔🙇करते थे।

👪 हमें अपने से अलग करने से पहले याद करना वो दिन जब हमारे 🏡 से बाहर होने पर तुम्हारे 😭 आँख के आँसू नहीं रुकते थे!

👏👏👏👏👏👏👏🙌कृपया इस खूबसूरत संदेश हर *दिल अज़ीज* के साथ शेयर करें🙏☝और अपने माँ बाप 👴👵का आदर करें।

*दुनियाभर के मैसेज तो हर कोई शेयर करता है । एक मैसेज माँ बाप के नाम भी. ......।*


5 जनो को यह संदेश भेजो और देखो अब आपका अच्छा समय शुरू
✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌
👨👩 *Mom or Dad* ki lambi umar k liye 5 logon ko send kro
.....,i
Muje pata hai aap zaroor karoge.
[11/4, 11:08 AM] smishrasm555: पहली क्लास के बच्चे भी आजकल ऐसे बाल खड़े करके फुल मोडलिंग मे स्कूल जाते है 😎

और एक हमारा ज़माना था हमारी माँ खोपरे का तेल बालों मे लगाकर बालों को ऐसे चिपका
देती थी कि तूफान भी आ जाए तो एक भी बाल इधर से उधर न हो सके 😝 😜
        L
[11/4, 11:08 AM] smishrasm555: यदि घर में कोई पौछा लगाता है तो
ऐसे निकलना पड़ता है।।।









जैसे नक्सलियों ने बारूद बिछा दिया हो।।।
😝😝😝😝😝😝😝😝
[11/4, 11:08 AM] smishrasm555: कुछ तो था उसके हाेठों पर,

ना जाने हम से क्यों शरमाती👩 थी,

एक दिन 😀हसीं तो पता चला,

नालायक  'तंबाखू' खाती थी |
😂😂😂😂😜😜😂😂😂
[11/4, 11:08 AM] smishrasm555: स्वीट इन्सल्ट
.
एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला
और बाहर अपनी भैया की गर्ल फ्रेंड
को देख कर बोली 😊
.
.
आप रोज मेरे भैया से मिलने आती हो,
आपका खुद का भैया नही है क्या ? 😍😍
😂😜😝😁😂😂...
[11/4, 11:08 AM] smishrasm555: औकात की बात मत कर पगली हम तो
नेट भी मैन बैलेंस पर चलाते हैं😎
.
.
ऐसे स्टेटस रखने वाले लड़के रगड़कर फेंकें गये,
कूपन को भी एक बार और ट्राई करके देखते हैं...
[11/4, 11:11 AM] smishrasm555: 🌼🐾🌾🌼🐾🌾🌼🐾🌾
"ऊँचा उठने के लिए पंखों की
 ज़रुरत केवल पक्षियों को ही
 पड़ती है.....

मनुष्य तो जितना विनम्रता से
 झुकता है उतना ही ऊपर
 उठता है"...।

🙏🏻 सुप्रभात   🙏🏻
🌼🐾🌾🌼🐾🌾🌼🐾🌾
शुभदिवस।।।।।।।।।।।।।
[11/4, 11:11 AM] smishrasm555: गब्बर : कितने आदमी थे..?

सांभा : सरदार पुरे 8 थे और सभी अल्ला को  प्यारे हो गये...

गब्बर ह ह ह ह ह : बहुत नाइंसाफी हैं, एक भी ज़िन्दा नहीं छोडा रोने के लिये..?

सांभा : नहीं सरदार... *रोने के लिये तो आम आदमी पार्टी, काँग्रेस का पुरा झुंड हैं..*

 *वन्देमातरम्*
[11/4, 11:11 AM] smishrasm555: 💐 *सुबह की नींद इंसान के इरादों*
*को कमज़ोर करती है*

मंज़िलों को हाँसिल करने वाले
कभी देर तक सोया नहीं करते..।

*वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है*

वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है.....
🌴सुप्रभात🌴
💐💐💐💐💐💐💐

No comments:

Post a Comment